Friday, 17 October 2014

मोबाइल लोकेशन कैसे पता करें

क्या आप किसी मोबाइल नंबर की लोकेशन ट्रेस, ( mobile tracker ) कर सकते हैं (? कम से कम एक आम आदमी के बस में तो यह कतई नहीं हैं। केवल पुलिस विभाग ही इस जानकारी को प्राप्त करने के लिए अधिकृत माना जाता है। टेलीकॉम कंपनियां सामान्य नागरिकों को इस तरह की जानकारियां उपलब्ध नहीं करातीं परंतु एक बेवसाइट है जो मोबाइल लोकेशन बताने का दावा करती है। www.mobile-locator.in का दावा है कि इसमें मौजूद सर्च बॉक्स में यदि आप भारत का कोई भी 10 डिजिट का मोबाइल नंबर डालेंगे तो यह सर्च इंजन आपको उस मोबाइल की लोकेशन बता देगा। यदि संबंधित नंबर प्रतिष्ठित है तो उसके बारे में और भी कई जानकारियां मिल जाएंगी।

www.mobile-locator.in ने इसमें mobile tracker की लिंक भी उपलब्ध कराई है। इसके जरिए आप यह भी पता कर सकते हैं कि यह नंबर किसके नाम पर विख्यात है। पहले यह सुविधा केवल मंहगे स्मार्टफोन में ही उपलब्ध थी परंतु अब आपके कम्प्यूटर पर भी इसे चलाया जा सकता है। mobile tracker में आप अपनी जीमेल या फेसबुक आईडी से लॉगइन कर सकते हैं।

यहां बताते चलें कि दोनों ही बेवसाइट्स के रिजल्ट 100 प्रतिशत भरोसेमंद नहीं होते लेकिन काफी हद तक सटीक पहुंचते हैं। जरूरत के वक्त जितनी जानकारी मिल जाए वही ठीक है।

No comments:

Post a Comment